Virat kohli is now the leading run scorer of England and India Bilateral T20 Series. Virat kohli broke the record of Eoin Morgan. Who was leading the chart. Kohli scored 43 runs against England in Bristol and is leading run scorer with 346 runs. Morgan has scored 314 runs in 11 matches.
ब्रिस्टल में खेले गये तीसरे और आखिरी टी20 मैच में विराट कोहली ने 29 गेंदों में 43 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस दौरान विराट ने दो चौके और दो छक्के भी लगाए. आपको बता दें, ये लगातार दूसरा मौका था जब किंग कोहली अर्धशतक बनाने से चूक गये. इससे पहले कार्डिफ टी20 मैच में भी कप्तान कोहली ने 47 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. लेकिन, हाफ सेंचुरी बनाने से तीन रन दूर रह गये. बावजूद इसके कल विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. जी हाँ, विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैचों में अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं. कल कोहली ने इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन के सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड तोड़ा. कोहली ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 12 टी20 मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से कुल 346 रन निकले.